Test Paper For Periodic Test -1
SUBJECT – History
Class – XI
PERIODIC TEST - I
TIME- 90 Mints’ M.M. - 40
NOTE- All questions are compulsory. सभी प्रश्न अनिवार्य है
OBJECTIVE TYPE QUESTION(OTQ) 1X 11=11
Q.1 The Old Testament is the part of the ………
ओल्ड टेस्टामेंट किसका भाग है?
(A) Bible बाइबल (B)shimar शिमार
(C) Pharaoh फराओह (D) Kuran कुरान
Q.2 The name Mesopotamia is derived from the____ word .
मेसोपोटामिया नाम _____भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है |
(A) Sumerian सुमेरियन (B) Akkadian अक्कदी
(C) Greek यूनानी (D)Latin लातिनी
Q.3-Which was the first known language of Mesopotamia ?
मेसोपोटामिया की पहली ज्ञात भाषा थी ?
(A) Sumerian सुमेरियन (B) Akkadian अक्कदी
(C) Hibru हिब्रू (D) Aramaic अरामाइक
Q.4 Read following statement carefully. निम्नाकित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए
1. He was the Iranian ruler
वह ईरानी शासक था
2. He had annihilated Roman army of 60,000
उसने 60,000 रोमन सेना को मौत के घाट उतार दिया.
3. He captured the eastern capital of the Roman empire- Antioch.
उसने रोम साम्राज्य की पूर्वी राजधानी एंटिऑक पर कब्ज़ा कर लिया था.
Above mentioned statements are about …..
उपर्युक्त कथन ---------के बारे में है
(A) Shapur I शापुर I (B) Shapur II शापुर II
(C) Gallienus गैलीनस (D) Tiberius टीबेरियस
Q.5 Who became the king of Akkad in 2370 BCE?
2370 ईसा पूर्व में अक्कद का सम्राट कौन बना?
(A) Enmerkar एन्मर्कर (B) Gilgamesh गिल्गेमिश
(C) Hammurabi हम्बुराबी (D) Sargon सारगोन
Q.6 From which word Mesopotamia is derived from ?
मेसोपोटामिया(‘Mesopotamia’) शब्द की उत्पति किस भाषा से हुईं है ?
(A) Greek यूनानी (B) Sumerian सुमेरियन
(C) Latin लातिनी (D) Aramaic अरामाइक
Q.7 Who was the last ruler of independent Babylon?
स्वतंत्र बेबीलोन का अंतिम शासक कौन था ?
(A) Nabonidus नैबोनिडस (B) Nabopolassar नैबोपोलास्सर
(C) Sargon सारगोन (D) Assurbanipal असुरबनिपाल
Q. 8 Which of the following historians criticized the use of slave-groups.
निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने दास-समूहों के प्रयोग की आलोचना की।
(A) Elder pliny वरिष्ट प्लिनी (B) Olympiodorus ओलिपिओदोरुस
(C) Tacitus टशीटस (D) Columella कोलुमेल्ला
Q. 9 When did the excavation at Mesopotamia begin?
मेसोपोटामिया में उत्खनन कब शुरू हुआ था?
(A) 1845 (B) 1804
(C) 1835 (D) 1840
Q. 10 The Spanish olive oil was carried in a container called ‘...............’.
स्पेन में उत्पादित जैतून का तेल……… नामक कंटेनरों मे ले जाया जाता था |
(A) Campania कैम्पेनिया (B) Dressel -20 ड्रेसल- 20
(C) Castella केस्टेला (D) Mapalia मेपालिया
Q.11 Which rivers made boundaries of the Roman empire from the north side?
कौन सी नदियाँ रोमन स्राम्राज्य की उत्तरी सीमा का निर्माण कराती थी ?
1. Rhine राइन 2. Euphrates फरात
3. Danube डेन्यूब 4. Nile नील
(A) 1&2 (B) 1&3
(C) 2& 3 (D) 1&4
Q.12 CBT BASED QUESTIONS/Source-Based question ( 4)
Read the passage and answer the questions that follow:
Soon afterwards the City Prefect, Lucius Pedanius Secundus, was murdered by one of his slaves. After the murder, ancient custom required that every slave residing under the same roof must be executed. But a crowd gathered, eager to save so many innocent lives; and rioting began. The senate-house was besieged. Inside, there was feeling against excessive severity, but the majority opposed any change (….) [The senators] favoring execution prevailed.
कुछ ही समय बाद शहर के शासक ल्यूसियस पेड़ेनियस सेंकंडस का उसके एक दास ने क़त्ल कर दिया ! क़त्ल के पश्चात पुराने रिवाज के अनुसार यह आवश्यक था की एक ही छत नीचे रहने वाले प्रत्येक दास को फांसी दे दी जाए ! परन्तु बहुत से निर्दोष लोगो को बचाने के लिए भीड़ एकत्र हो गई और दंगे शुरू हो गये ! सैनेट भवन को घेर लिया गया ! हालाँकि सैनेट भवन में अत्यधिक कठोरता का विरोध किया जा रहा था परन्तु अधिकाँश सदस्यो ने परिवर्तन किये जाने का विरोध किया ! जो सैनटर फांसी देने के पक्ष में थे, उनकी बात मानी गई |
(A) On the basis of passage, Describe the situation of Slaves in the Roman empire. 2
गद्यांश के आधार पर रोमन साम्राज्य में दासो की स्थिती का वर्णन किजिये!
(B) What was the condition of the Senate in the Roman Empire ? रोमन साम्राज्य में सैनट की स्थिती क्या थी ? 1
(C) Who was assassinated by a Slave ? एक दास द्वारा किसका क़त्ल किया गया ? 1
Q. 13 Indicate the following on outline: Political map of the world. विश्व के राजनितिक मानचित्र पर निम्न को दर्शाईये ! 5
(A) Mari मारी (B) Euphrates River फरात नदी
(C) रोम Rom (D) Mediterranean sea भूमध्य सागर
(E) Constantinople कुस्तुन्तुनिया
SHORT ANSWER TYPE QUESTIONS लघूत्तरात्मक प्रश्न
Q.14 Why would the early temple have been much like a house 3
आप ऐसा क्यों सोचते है कि पुराने मंदिर बहुत कुछ घर जैसे ही होंगे ?
OR अथवा
Which factors suggest that Ur was an unplanned city?
कौन-कौन से कारक हैं जो यह दर्शाते है कि उर एक अनियोजित शहर था ?
Q. 15 Why were mobile animal herders not necessarily a threat to town life? 3
क्या खानाबदोश पशुचारक निश्चित रूप से शहरी जीवन के लिए खतरा थे?
Q. 16 Why do you think the Roman government stopped coining in silver?
आपको क्या लगता है कि रोमन सरकार ने चांदी में मुद्रा को ढालना क्यों बंद किया होगा ? 3
Q.17 What was the Third-Century Crisis during the Roman empire?रोम साम्राज्य में ‘तीसरी-शताब्दी का संकट’क्या था? 3
OR अथवा
What was the importance of writing to city life of Mesopotamia? Explain.
मेसोपोटामिया के शहरी जीवन में लेखन का क्या महत्त्व था ? वर्णन कीजिए
Long Answer Question.दीर्घ त्तरात्मक प्रश्न
Q.18 Explain any two sources to reconstruct the history of Mesopotamia. What are the contributions of Mesopotamia to the world? 8
मेसोपोटामिया का इतिहास लिखने के लिए कोई दो स्रोतों का वर्णन कीजिए. विश्व के लिए मेसोपोटामिया का क्या योगदान हैं ?
OR अथवा
Which were some basic features of Roman society and economy which you think make it look quite modern ?
रोमन समाज और अर्थव्यवस्था को आपकी दृष्टि में आधुनिक दर्शाने वाले आधारभूत अभिलक्षण चुनिये |