उपसर्ग एंव प्रत्यय

उपसर्ग एंव प्रत्यय

1. ‘ प्रत्युत्पन्नमति ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    प्र

B.    प्रत्यु

C.    प्रति

D.    इनमें से कोई नहीं

2. कौन - सा उपसर्ग ‘ आचार ’' शब्द से पूर्व लगने पर उसका अर्थ ‘ जुल्म ’ हो जाता है ?

A.    दुर

B.    अति

C.    अन

D.    निर्

3. ‘ प्रतिकूल ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    प्रति

B.    परि

C.    परा

D.    प्र

4. ‘ स्पृश्य ’ शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?

A.   

B.    नि

C.    कु

D.    अनु

5. ‘ व्यवस्था ’ से पूर्व कौन - सा उपसर्ग लगाएँ कि उसका अर्थ विपरीत हो जाए ?

A.   

B.    परि

C.   

D.    अप

6. ‘ गमन ’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?

A.   

B.    प्रति

C.    अनु

D.    उप

7. ‘ दोषहर्ता ’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?

A.    हर

B.    हर्ता

C.    हत

D.    हारी

8. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

A.    लाभदायक

B.    अपनापन

C.    उपकार

D.    पढ़ाई

9. ‘ धुंधला ’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?

A.    ला

B.    धुंध

C.    धुं

D.    इनमें से कोई नहीं

for quiz click on below👇

QUIZ

10. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?

A.    जादूगर

B.    नगर

C.    अगर - मगर

D.    सागर

11. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

A.    विकल

B.    अलक

C.    धनिक

D.    पुलक

12. ‘ सुत् ’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग किया जाएगा ?

A.   

B.   

C.    इक

D.    ईय

13. ‘ अनुज ’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे ?

A.    ईय

B.   

C.    इक

D.   

14. निम्नलिखित पद ‘ इक ’ प्रत्यय लगने से बने हैं । इनमें से कौन - सा पद गलत है ?

A.    सामाजिक

B.    भौमिक

C.    पक्षिक

D.    दैविक

15. ‘ कृदन्त ’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?

A.    सर्वनाम

B.    विशेषण

C.    क्रिया

D.    संज्ञा

16. हिन्दी में ‘ कृत ’ प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?

A.    50

B.    28

C.    30

D.    40

17. जो धातु या शब्द के अन्त में जोड़ा जाता है , उसे क्या कहते हैं ?

A.    अव्यय

B.    प्रत्यय

C.    उपसर्ग

D.    समास

18. ‘ आरक्षण ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.   

B.    अति

C.   

D.    अप

19. किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

A.    पराजय

B.    प्रभाव

C.    ओढ़ना

D.    अपवाद

20. ‘ संस्कार ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    सम्स

B.    सन्स

C.    सम्

D.    सन्

21. ‘ अवनत ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.   

B.    अवन

C.    अव

D.    नत

22. ‘ पुरोहित ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    पुरा

B.    पुरस्

C.    पुरः

D.    पुर

23. ‘ चिरायु ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    चि

B.    चिर

C.    आयु

D.    यु

24. ‘ विज्ञान ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    वि

B.    विज्ञ

C.    अन

D.    ज्ञान

25. ‘ निर्वाह ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    नि :

B.    निर

C.    नि

D.    निरि

26. ‘ अनुवाद ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.   

B.    अन

C.    अनु

D.    अव

27. ‘ प्रख्यात ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    प्रख

B.   

C.    प्र

D.    आत

28. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है ?

A.    सुरेश

B.    अत्यधिक

C.    विदेश

D.    सुयोग

29. ‘ बेइंसाफी ’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

A.    बेइ

B.    इन

C.    बे

D.    बेइन

30. उपसर्ग का प्रयोग होता है

A.    शब्द के आदि ( आरम्भ ) में

B.    शब्द के मध्य में

C.    इनमें से कोई नहीं

D.    शब्द के अन्त में


 

उत्तर :

(1) C (2) B (3) A  (4) A  (5) A (6) A   (7) B  (8) C  (9) A (10) A (11) C (12)A (13) D (14) C (15) C (16) B (17) B (18) C (19) C  (20) C (21) C (22) C (23) B (24) A (25) B (26) C (27) C (28) A (29) C (30) A

 

 

 


1.पुरोहित में उपसर्ग है—

(अ) पुरस्

(ब) पुरः

(स) पुर

(द) पुरा

2. ख़ुशकिस्मत में उपसर्ग किस भाषा का है -

(अ) अरबी

(ब) संस्कृत

(स) फ़ारसी

(द) तुर्की

3. किस शब्द में 'अनु' उपसर्ग नहीं है ?

 (अ) अन्वेषण

 (ब) अनुरित

 (स) अनुर्वर

 (द) अनुनय

4. 'सु' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

(अ) स्वस्थ

(ब) स्वल्य

(स) स्वास्ति

(द) सुलेख

5. 'लुटेरा' शब्द का सही विभाजन है?

(अ) लूट + एरा

(ब) लु + टेरा

(स) लूट् + ऐरा

(द) लुट् + ऐरा

6. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(अ) नीरस

(ब) नीरज

(स) नीरव

(द) नीरंध्र

7. इनमें से किस शब्द में 'परा' उपसर्ग है ?

(अ) पराकाष्ठा

(ब) पराधीन

(स) परायण

(द) पराश्रित

8. इनमें से किस शब्द में 'नि' उपसर्ग नहीं है ?

(अ) निष्ठा

(ब) निकाय

(स) निकर

(द) निरामय

9. निम्नलिखित में से किस शब्द में दो से अधिक उपसर्ग है -

(अ) व्याकरण

(ब) दुर्व्यवहार

(स) समन्वय

(द) पर्यावरण

10. इनमें से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(अ) बहादुर

(ब) बदमाश

(स) लावारिस

(द) बेवकूफ़

 11. किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(अ) आत्मोत्थान

(ब) आज्ञा

(स) आरंभ

(द) आतंक

12. किस शब्द में 'निर्' उपसर्ग नहीं है ?

(अ) निराहार

(ब) निराला

(स) निरीह

(द) निरुत्साह

13. किस शब्द में दो से अधिक उपसर्ग हैं?

(अ) अव्यवस्था

(ब) अपादान

(स) निस्संकोच

(द) निरनुनासिकता

14. इनमें से किस शब्द में 'अनु' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

(अ) अनुपयोगी

(ब) अनुभव

(स) अन्वेषण

(द) अनुमान

15. इनमें से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(अ) नकटा

(ब) संकल्प

(स) हमराज़

(द) पर्यटन

16. उपसर्ग का प्रयोग होता है—

(अ) शब्द के पीछे

(स) शब्द के बीच में

(ब) शब्द के आगे

(द) इनमें से कोई नहीं

17. 'स्वागत' में कौनसा उपसर्ग लगता है ?

(अ) स्

(ब) सव्

(स) सु

(द) स्वा

18. निम्नलिखित में से किस शब्द में विदेशी उपसर्ग लगा है ?

(अ) निर्धन

(ब) तिरस्कार

(स) बेईमान

(द) आमरण

19. 'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(अ) चि

(ब) यु

(स) आयु

(द) चिर

20. 'प्रख्यात' में उपसर्ग छाँटिए -

(अ) पर

(ब) परा

(स) प्र

(द) परि

21. 'गमन' शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?

(अ) उप

(ब) अनु

(स) प्रति

(द) आ

22. इनमें से किस शब्द में 'बे' उपसर्ग नहीं है ?

(अ) बेचारा

(ब) बेचान

(स) बेवकूफ

(द) बेईमान

23. किस शब्द में 'परा' उपसर्ग नहीं है ?

(अ) परायण

(ब) पराभव

(स) परामर्श

(द) पराक्रम

 24. किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है ?

(अ) गर्हित

(ब) व्यंजित

(स) व्यथित

(द) शमित

25. किस शब्द में 'अव' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(अ) अवश्य

(ब) अवध्य

(स) अवचन

(द) अवाप्ति

26.निम्नलिखित में से उपसर्ग नहीं है ?

(अ) अति

(ब) अति

(स) परि

(द) आई

27.'अति' उपसर्ग से बना शब्द नहीं है?

(अ) अत्यंत

(ब) अंतरराष्ट्रीय

(स) अत्यावश्यक 

(द) अत्याधुनिक

28.अधि उपसर्ग से बना शब्द है ?

 (अ) अध्ययन

 (ब) अभिनव

 (स) अनुकरण

 (द) अपकार

29.अभी उपसर्ग से बने शब्द है ?

 (अ) अनुवाद

 (ब) अभिभाषण

 (स)अलौकिक

 (द) अनापत्ति

30.निम्नलिखित में से 'अपि' उपसर्ग से बना शब्द है

(अ) अपमान

 (ब) अपवर्तन

 (स)अपितु

 (द) अपकार

 

31.निम्नलिखित में से 'अन' उपसर्ग से बना शब्द नहीं है ?

 (अ) अपरिचित

 (ब) अमंद

 (स)अवकाश

 (द) अनभिज्ञ

 32.'दुर्' उपसर्ग से से बना शब्द नहीं है?

 (अ) दुबला

 (ब) दुर्गम

 (स)दुर्गुण

 (द) दुराचार

33.'निस्' उपसर्ग से बना शब्द नहीं है -

(अ) निस्तारण

(ब) नीरोग

(स)निश्चिंत

(द)निस्स्वार्थ 

34.निर् उपसर्ग से बना शब्द नहीं है -

 (अ) निरंकुश

 (ब) निराकार

 (स)नास्तिक

 (द) निरोग

35.निम्नलिखित में से उपसर्ग नहीं है

 (अ) अमा

 (ब) पर

 (स)अध

 (द) अन

36.निम्नलिखित में से उपसर्ग से बना शब्द नहीं है -

 (अ) कथनीय

 (ब) स्वागत

 (स) प्राचार्य

 (द) आकर्षण

37.'नि' उपसर्ग से बना शब्द है 

 (अ) निरंजन

 (ब) नीरत

 (स)निराकार

 (द) निरोग

 38.'नीर' उपसर्ग से बना शब्द है -

 (अ) निरोध

 (ब) निरत

 (स)नीरव

 (द) निलय

39.निम्नलिखित में से विदेशी भाषा का उपसर्ग नहीं है -

(अ) खुश

(ब) कम

(स) ना

(द) भर

40.निम्नलिखित में से विदेशी भाषा का उपसर्ग नहीं है -

(अ) उन

(ब) बर

(स) बा

(द) बिला


 

उत्तरमाला :-

(1) ब (2) स (3) स  (4) अ  (5) अ (6) ब   (7) अ  (8) द  (9) ब (10) अ (11) अ (12) ब (13) अ (14) अ (15) अ (16) ब (17) स (18) स (19) द  (20) स (21) द (22) ब (23) अ (24) ब (25) द (26) द (27) ब (28) अ (29) ब (30) स (31) द (32) अ (33)ब (34) स (35) द (36) अ (37) ब (38) स (39) द (40)  



प्रश्न 1: निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

(A) प्रवाह

(B) निश्छल

(C) उपकार

(D) अज्ञान

उत्तर: (A) प्रवाह

 

प्रश्न 2: ‘अधिकार’ शब्द में उपसर्ग क्या है?

(A) अधि

(B) कार

(C) अधि + कार

(D) केवल कार

उत्तर: (A) अधि

 

प्रश्न 3: ‘अविकसित’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

(A) वि

(B)

(C) अवि

(D) सत

उत्तर: (B)

 

प्रश्न 4: ‘निष्क्रिय’ शब्द में ‘निष्’ का अर्थ क्या है?

(A) बाहर

(B) बिना

(C) विपरीत

(D) संपूर्ण

उत्तर: (B) बिना

 

प्रश्न 5: ‘सद्गुण’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

(A) सद्

(B) गुण

(C) सद्ग

(D) सद्गुण

उत्तर: (A) सद्

 

प्रश्न 6: निम्नलिखित में से कौन सा उपसर्ग ‘साथ’ या ‘निकटता’ का बोध कराता है?

(A) प्रति

(B) सह

(C) अभि

(D) उप

उत्तर: (B) सह

 

प्रश्न 7: ‘अंतरराष्ट्रीय’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

(A) अंतर

(B) राष्ट्रीय

(C) अंतर्राष्ट्रीय

(D) अंतर + राष्ट्रीय

उत्तर: (A) अंतर

 

प्रश्न 8: ‘सुसज्जित’ में ‘सु’ का अर्थ क्या है?

(A) अच्छा

(B) बुरा

(C) बहुत

(D) कम

उत्तर: (A) अच्छा

 

प्रश्न 9: ‘उपकार’ शब्द में ‘उप’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?

(A) ऊपर

(B) नीचे

(C) निकट

(D) बड़ा

उत्तर: (C) निकट

 

प्रश्न 10: ‘दुराचार’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

(A) दु

(B) दुर

(C) आचार

(D) दुराचार

उत्तर: (A) दु

 

प्रश्न 11: निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अति’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

(A) अतिथि

(B) अतिशय

(C) अतिसार

(D) दोनों (B) और (C)

उत्तर: (D) दोनों (B) और (C)

 

प्रश्न 12: ‘अनैतिक’ शब्द में ‘अन’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?

(A) नकार

(B) साथ

(C) शुभ

(D) विपरीत

उत्तर: (A) नकार

 

प्रश्न 13: ‘पराजय’ शब्द में ‘परा’ उपसर्ग का अर्थ है:

(A) बाहर

(B) विपरीत

(C) पार

(D) बहुत

उत्तर: (B) विपरीत

 

प्रश्न 14: ‘निराश’ में ‘नि’ उपसर्ग का क्या अर्थ है?

(A) नीचे

(B) बिना

(C) दूर

(D) अच्छा

उत्तर: (B) बिना

 

प्रश्न 15: ‘अधोगति’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

(A) अधो

(B) गति

(C) अधोग

(D) अधो + गति

उत्तर: (A) अधो

 

प्रश्न 16: ‘प्रत्येक’ में ‘प्रति’ उपसर्ग का क्या अर्थ है?

(A) हर

(B) साथ

(C) खिलाफ

(D) आगे

उत्तर: (A) हर

 

प्रश्न 17: ‘संपूर्ण’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

(A) सं

(B) पूर्ण

(C) संप

(D) संप + पूर्ण

उत्तर: (A) सं

 

प्रश्न 18: ‘अभाव’ में ‘अ’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?

(A) बिना

(B) साथ

(C) अत्यधिक

(D) गलत

उत्तर: (A) बिना

 

प्रश्न 19: ‘सर्वज्ञ’ शब्द में ‘सर्व’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?

(A) केवल

(B) हर

(C) कुछ

(D) साथ

उत्तर: (B) हर

 

प्रश्न 20: निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

(A) विशेष

(B) विकार

(C) विकास

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी

 

प्रश्न 21: ‘अध्यक्ष’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

(A) अधि

(B) अधि + यक्ष

(C) अध्

(D) अध्यक्ष

उत्तर: (A) अधि

 

प्रश्न 22: ‘प्रसिद्ध’ में ‘प्र’ उपसर्ग का अर्थ है:

(A) पहले

(B) अच्छा

(C) बाहर

(D) अधिक

उत्तर: (C) बाहर

 

प्रश्न 23: ‘निरंतर’ शब्द में ‘नि’ उपसर्ग का सही अर्थ क्या है?

(A) साथ

(B) पूर्ण

(C) बिना

(D) हमेशा

उत्तर: (D) हमेशा

 

प्रश्न 24: ‘सदाचारी’ में ‘सद्’ उपसर्ग का अर्थ है:

(A) सच्चा

(B) भला

(C) पहला

(D) नया

उत्तर: (B) भला

 

प्रश्न 25: ‘अवमानना’ शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

(A) अव

(B) अवम

(C) अवमान

(D) अवमाना

उत्तर: (A) अव

 

प्रश्न 26: ‘उपयोगी’ में ‘उप’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?

(A) ऊपर

(B) छोटा

(C) साथ

(D) बाद

उत्तर: (C) साथ

 

प्रश्न 27: ‘असत्य’ में ‘अ’ उपसर्ग का सही अर्थ है:

(A) सत्य

(B) विपरीत

(C) साथ

(D) गलत

उत्तर: (B) विपरीत

 

प्रश्न 28: ‘द्विभाषी’ शब्द में ‘द्वि’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?

(A) तीन

(B) दो

(C) एक

(D) चार

उत्तर: (B) दो

 

प्रश्न 29: ‘अनुशासन’ में ‘अनु’ उपसर्ग का क्या अर्थ है?

(A) विपरीत

(B) बाद

(C) साथ

(D) अनुकरण

उत्तर: (B) बाद

 

प्रश्न 30: ‘अव्यवस्थित’ शब्द में कौन-कौन से उपसर्ग हैं?

(A) अव + व्यव

(B) व्यव + स्थिति

(C) अ + व्यव

(D) अव + स्थिति

उत्तर: (A) अव + व्यव

 

प्रश्न 31: निम्नलिखित में से किस विकल्प में उपसर्ग का सही वर्गीकरण नहीं है?

(A) अ - नकारात्मकता का बोध (उदाहरण: अज्ञान)

(B) अनु - अनुकरण या क्रम का बोध (उदाहरण: अनुशासन)

(C) परा - अत्यधिक (उदाहरण: पराजय)

(D) अप - दोष या हानि का बोध (उदाहरण: अपराध)

उत्तर: (C) परा - अत्यधिक (सही अर्थ: विपरीत या परे)

 

प्रश्न 32: ‘निरुद्योग’ शब्द में कौन-कौन से उपसर्ग हैं?

(A) निर + उद्योग

(B) नि + रु + उद्योग

(C) निरु + उद्योग

(D) केवल उद्योग

उत्तर: (A) निर + उद्योग

 

प्रश्न 33: निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘सह’ उपसर्ग का अर्थ समानता का बोध नहीं कराता है?

(A) सहयोग

(B) सहअस्तित्व

(C) सहन

(D) सहायक

उत्तर: (C) सहन

 

प्रश्न 34: ‘अतिरिक्त’ में ‘अति’ उपसर्ग का सही अर्थ क्या है?

(A) थोड़ा

(B) अधिक

(C) परे

(D) विपरीत

उत्तर: (B) अधिक

 

प्रश्न 35: ‘अपमानजनक’ शब्द में कितने उपसर्ग हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर: (B) दो (अप + जनक)

 

प्रश्न 36: ‘सम्भावना’ शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?

(A) अच्छा

(B) साथ

(C) पूर्ण

(D) समान

उत्तर: (B) साथ

 

प्रश्न 37: ‘अभियान’ में ‘अभि’ उपसर्ग का क्या अर्थ है?

(A) विपरीत

(B) ऊपर

(C) ओर

(D) दूर

उत्तर: (C) ओर

 

प्रश्न 38: ‘निस्संदेह’ में ‘नि’ और ‘स’ उपसर्ग मिलकर किस अर्थ को व्यक्त करते हैं?

(A) पूर्णता

(B) नकारात्मकता

(C) अनिश्चितता

(D) सहायता

उत्तर: (A) पूर्णता

 

प्रश्न 39: ‘दुराशय’ शब्द में उपसर्ग का उपयोग किस प्रकार का बोध कराता है?

(A) शुभ

(B) बुरा

(C) विपरीत

(D) सामूहिक

उत्तर: (B) बुरा

 

प्रश्न 40: निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग संख्यात्मक अर्थ व्यक्त करता है?

(A) त्रिभुज

(B) उपदेश

(C) बहुजन

(D) अतिशय

उत्तर: (A) त्रिभुज

 

प्रश्न 41: ‘अपराधी’ शब्द में ‘अप’ उपसर्ग का अर्थ है:

(A) बिना

(B) विपरीत

(C) दोष या हानि

(D) विशेष

उत्तर: (C) दोष या हानि

 

प्रश्न 42: ‘असाधारण’ में कौन-कौन से उपसर्ग हैं?

(A) अ + साधारण

(B) अस + साधारण

(C) अ + सा + धार

(D) केवल साधारण

उत्तर: (A) अ + साधारण

 

प्रश्न 43: ‘दुर्गम’ शब्द में ‘दुर’ उपसर्ग का सही अर्थ क्या है?

(A) कठिन

(B) गलत

(C) दूर

(D) विपरीत

उत्तर: (A) कठिन

 

प्रश्न 44: निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का अर्थ स्थान का बोध कराता है?

(A) प्रस्थान

(B) अधोगति

(C) उपवन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D) उपरोक्त सभी

 

प्रश्न 45: ‘प्रतिरोध’ में ‘प्रति’ उपसर्ग का क्या अर्थ है?

(A) समर्थन

(B) विरोध

(C) समानता

(D) चारों ओर

उत्तर: (B) विरोध

 

प्रश्न 46: ‘अवलोकन’ शब्द में ‘अव’ उपसर्ग का सही अर्थ क्या है?

(A) नीचे

(B) विपरीत

(C) नकार

(D) दूर

उत्तर: (A) नीचे

 

प्रश्न 47: निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘नि’ उपसर्ग का अर्थ ‘अलग करना’ है?

(A) निराशा

(B) निकासी

(C) निरोध

(D) निपुण

उत्तर: (B) निकासी

 

प्रश्न 48: ‘अत्यधिक’ शब्द में ‘अति’ उपसर्ग का कौन सा विशेष भाव व्यक्त होता है?

(A) सीमा के परे

(B) सामान्य

(C) बराबर

(D) नकारात्मक

उत्तर: (A) सीमा के परे

 

प्रश्न 49: ‘सर्वोपरी’ शब्द में ‘सर्व’ और ‘उप’ उपसर्ग मिलकर क्या अर्थ प्रकट करते हैं?

(A) सब कुछ ऊपर

(B) सबसे अधिक

(C) समान स्थिति

(D) किसी के साथ

उत्तर: (B) सबसे अधिक

 

प्रश्न 50: ‘प्रवासी’ शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग का क्या कार्य है?

(A) बाहर जाने का बोध

(B) नकारात्मकता व्यक्त करना

(C) आगे बढ़ना

(D) स्थायित्व का बोध

उत्तर: (A) बाहर जाने का बोध

 

प्रश्न 51: ‘सहजीवन’ में ‘सह’ उपसर्ग का अर्थ है:

(A) समर्थन

(B) साथ रहना

(C) संघर्ष

(D) तुलना

उत्तर: (B) साथ रहना

 

प्रश्न 52: ‘उपसंहार’ शब्द में ‘उप’ उपसर्ग का कौन सा अर्थ प्रकट होता है?

(A) नीचे

(B) नजदीक

(C) अंत

(D) विशेष

उत्तर: (B) नजदीक

 

प्रश्न 53: ‘अपूर्व’ शब्द में ‘अ’ उपसर्ग का क्या भाव है?

(A) नकार

(B) विपरीत

(C) पहले जैसा न होना

(D) साथ

उत्तर: (C) पहले जैसा न होना

 

प्रश्न 54: ‘प्रतिक्रिया’ शब्द में उपसर्ग का प्रयोग किस भाव को प्रकट करता है?

(A) दिशा परिवर्तन

(B) समर्थन

(C) समानता

(D) नकारात्मक प्रतिक्रिया

उत्तर: (A) दिशा परिवर्तन

 

प्रश्न 55: ‘संपन्न’ शब्द में ‘सम्’ उपसर्ग का क्या गूढ़ अर्थ है?

(A) पूर्णता का बोध

(B) विपरीत स्थिति

(C) सामूहिकता

(D) विशेषता

उत्तर: (A) पूर्णता का बोध

 

प्रश्न 56: ‘अतुलनीय’ शब्द में उपसर्ग ‘अ’ और ‘नि’ मिलकर किस प्रकार का बोध कराते हैं?

(A) तुलना के अभाव का

(B) समानता का

(C) विशेषता का

(D) विपरीतता का

उत्तर: (A) तुलना के अभाव का

 

प्रश्न 57: ‘द्विपक्षीय’ शब्द में ‘द्वि’ और ‘पक्ष’ किस अर्थ को एक साथ व्यक्त करते हैं?

(A) दो दिशाओं में समर्थन

(B) विरोध और समर्थन

(C) समान दृष्टिकोण

(D) दोनों पक्षों का बोध

उत्तर: (D) दोनों पक्षों का बोध

 

प्रश्न 58: ‘अधिदेश’ में ‘अधि’ उपसर्ग का सही उपयोग किस प्रकार से हुआ है?

(A) निम्न स्तर के आदेश का बोध

(B) उच्च स्तर के आदेश का बोध

(C) समान स्तर का बोध

(D) व्यक्तिगत बोध

उत्तर: (B) उच्च स्तर के आदेश का बोध

 

प्रश्न 59: ‘विकृति’ में ‘वि’ उपसर्ग किस भाव को व्यक्त करता है?

(A) परिवर्तन

(B) असामान्यता

(C) सुंदरता

(D) विपरीत दिशा

उत्तर: (B) असामान्यता

 

प्रश्न 60: ‘निरपेक्ष’ में ‘नि’ और ‘र’ उपसर्ग मिलकर किस भाव का बोध कराते हैं?

(A) स्वतंत्रता का

(B) समानता का

(C) सीमितता का

(D) व्यक्तिगतता का

उत्तर: (A) स्वतंत्रता का

 

प्रश्न 61: ‘परास्नातक’ शब्द में ‘परा’ उपसर्ग का अर्थ क्या है?

(A) पार जाना

(B) उच्च शिक्षा

(C) अधिक ज्ञान

(D) नकारात्मकता

उत्तर: (A) पार जाना

 

प्रश्न 62: ‘असामाजिक’ में ‘अ’ उपसर्ग का प्रयोग किस विशेष प्रकार का बोध कराता है?

(A) समाज के विपरीत

(B) समाज का पालन

(C) समाज के साथ सामंजस्य

(D) समाज का विस्तार

उत्तर: (A) समाज के विपरीत

 

प्रश्न 63: ‘अनुपयुक्त’ शब्द में ‘अनु’ और ‘अ’ उपसर्ग का क्या सामूहिक बोध होता है?

(A) उच्चता और नकारात्मकता

(B) असंगति और अनुशासन

(C) सामंजस्य और विरोध

(D) असंगति और नकारात्मकता

उत्तर: (D) असंगति और नकारात्मकता

 

प्रश्न 64: ‘सुपरिचित’ शब्द में ‘सु’ उपसर्ग किस प्रकार की विशेषता को व्यक्त करता है?

(A) नकारात्मकता

(B) उत्कृष्टता

(C) अपरिचय

(D) सामान्यता

उत्तर: (B) उत्कृष्टता

 

प्रश्न 65: ‘अविवेकपूर्ण’ शब्द में कितने उपसर्ग हैं और उनका सामूहिक अर्थ क्या है?

(A) दो उपसर्ग; अनुचित विचार

(B) तीन उपसर्ग; बिना विवेक के

(C) एक उपसर्ग; समझदारी के बिना

(D) दो उपसर्ग; बिना और पूर्णता

उत्तर: (D) दो उपसर्ग; बिना और पूर्णता

 

प्रश्न 66: ‘सर्वशक्तिमान’ में ‘सर्व’ उपसर्ग किस प्रकार की व्यापकता को व्यक्त करता है?

(A) किसी एक सीमा तक

(B) केवल शक्ति तक सीमित

(C) संपूर्णता में विस्तृत

(D) विशेष क्षेत्र तक

उत्तर: (C) संपूर्णता में विस्तृत

 

प्रश्न 67: ‘निष्कलंक’ में ‘नि’ उपसर्ग का कौन सा अर्थ उपयुक्त है?

(A) दोष का बोध

(B) दोषरहितता

(C) विशेष दोष

(D) नया दोष

उत्तर: (B) दोषरहितता

 

प्रश्न 68: ‘प्रतिस्पर्धा’ शब्द में उपसर्ग का उपयोग किस भाव को व्यक्त करता है?

(A) साथ-साथ कार्य करने का

(B) एक-दूसरे के खिलाफ कार्य करने का

(C) पूर्णता का

(D) समानता का

उत्तर: (B) एक-दूसरे के खिलाफ कार्य करने का

Get Success With Us

"Get Success With Us" is a blog dedicated to empowering individuals and businesses to achieve their personal and professional goals. We provide insightful articles, practical tips, and motivational content to help you navigate challenges, grow your skills, and unlock your full potential. Whether you're looking for strategies to boost productivity, advice on personal development, or expert business insights, our blog is your go-to resource for success in every area of life. Join us on the journey to continuous improvement and discover how to thrive with us! Join www.getsuccesswithus.com

Previous Post Next Post